Turn Off English >>>

Hindi

English

अध्याय 1

Chapter 1

1 मैं पौलुस हूँ और मैं जेल में हूँ, क्योंकि मैंने यीशु मसीह के बारे में प्रचार किया था। मैं और भाई तीमुथियुस हमारे प्यारे भाई फिलेमोन को नमस्कार कर रहे हैं जो हमारे साथ काम करता है।
2 मैं हमारी प्यारी बहन अफफिया को भी नमस्कार भेज रहा हूँ। मैं अरखिप्पुस को नमस्कार कर रहा हूँ जो मसीह के सैनिक की तरह परमेश्वर की सेवा करता है। फिलेमोन, मैं उस चर्च को भी नमस्कार भेज रहा हूँ जो आपके घर पर इकट्ठा होता है।
3 हमारे पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह की ओर से आपको अनुग्रह और शान्ति मिले।
4 फिलेमोन, मैं आपके लिए अपने परमेश्वर का धन्यवाद करता हूँ। मैं आपको याद करता हूँ और हमेशा आपके लिए प्रार्थना करता हूँ।
5 मैं दूसरों से सुनता हूँ कि आप प्रभु यीशु पर विश्वास करते हैं और परमेश्वर के सभी पवित्र लोगों से प्यार करते हैं।
6 हम मसीह पर विश्वास करते हैं और यह विश्वास हमें एकजुट करता है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने विश्वास के अनुसार काम करें। तब आप अच्छी तरह से समझ पाएंगे कि यीशु मसीह कौन है। और मैं चाहता हूँ कि आप कई अच्छे कामों से अपना विश्वास साबित करें।
7 भाई फिलेमोन, हम देख सकते हैं कि आप हमसे कितना प्यार करते हैं। और यह हमें बहुत आनन्द और उत्साह देता है। आपके कारण परमेश्वर के पवित्र लोगों के दिलों में शान्ति आती है।
8 मैं मसीह में अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकता और आपको आज्ञा दे सकता था कि आपको क्या करना है।
9 लेकिन मैं चाहता हूँ कि आप प्यार के अनुसार काम करें न कि दबाव से। मैं, पौलुस, बूढ़ा और आदरणीय आदमी हूँ। और मैं यह चिट्ठी आपको जेल से लिख रहा हूँ। आप जानते हैं कि मैं यहाँ इसलिए आया क्योंकि मैंने यीशु मसीह के बारे में प्रचार किया था।
10 मैं उनेसिमुस से जेल में मिला और उसे मसीह के पास ले आया। अब वह मेरे लिए बेटे की तरह बन गया इसलिए मैं उसकी ओर से आपसे निवेदन करना चाहता हूँ।
11 इससे पहले आपने उसकी कीमत नहीं समझी। लेकिन अब वह आपके लिए और मेरे लिए उपयोगी हो सकता है।
12 इसलिए मैं उसे आपके पास वापस भेज रहा हूँ। और उनेसिमुस के साथ मैं आपको अपने दिल का टुकड़ा भेज रहा हूँ। मैं आपसे उसे स्वीकार करने के लिए विनती करता हूँ जैसे आप मुझे स्वीकार करते हैं।
13 मैं शुरुआत में उनेसिमुस को अपने साथ रखना चाहता था। और इसलिए आपके बजाय वह जेल में मेरी सेवा करेगा जहाँ मैं मसीह की अच्छी खबर का प्रचार करने की वजह से बंदी हूँ।
14 लेकिन मैं आपकी सहमती के बिना कुछ नहीं करना चाहता था। मैं चाहता था कि आप इस अच्छे काम को दबाव में न करें लेकिन अपनी स्वतंत्र इच्छा से करें।
15 शायद उनेसिमुस कुछ समय के लिए आपसे दूर भाग गया था ताकि वह हमेशा के लिए आपके पास लौटकर आ जाए।
16 लेकिन अब उसे आपके लिए गुलाम से बढ़कर बनना है। उसे भागे हुए गुलाम की तरह नहीं लेकिन प्यारे भाई की तरह फिर से अपनाएं। उनेसिमुस मेरे लिए बहुत खास है। और अब वह आपके लिए एक गुलाम से कहीं ज्यादा मायने रखेगा क्योंकि वह प्रभु पर विश्वास करता है।
17 और अगर आप मुझे अपना दोस्त मानते हैं तो उनेसिमुस को वैसे ही स्वीकार करें जैसे आप मुझे स्वीकार करते हैं।
18 शायद उसने आपके साथ कुछ गलत किया या आपको कुछ नुकसान पहुँचाया। इस मामले में मैं उसके कर्जों को खुद पर लेता हूँ।
19 मैं, पौलुस, खुद अपने हाथों से यह लिख रहा हूँ, "मैं आपको उनेसिमुस के लिए वापस भुगतान करूँगा।" और मैं आपको याद नहीं दिलाऊँगा कि आप मेरे कर्ज में हैं।
20 हे भाई, जैसा कि आप पर मेरा कर्ज़ है तो प्रभु के नाम में मुझ पर एक कृपा करें। और तब आप मेरे दिल को जो मसीह का है शांति देंगे।
21 मैंने आपको लिखा क्योंकि मुझे यकीन है कि आप मेरी बात मानेंगे। और मैं जानता हूँ कि जो काम करने के लिए मैं आप से कहता हूँ, आप उससे भी ज़्यादा करेंगे।
22 इसलिए मेरे लिए मेहमान का कमरा भी तैयार करें। मैं जानता हूँ कि आप मेरे लिए प्रार्थना करते हैं। और मुझे आशा है कि परमेश्वर आपको अपना जवाब देगा और मैं आप के पास आ सकूँगा।
23 इपफ्रास भी मेरे साथ जेल में है क्योंकि उसने भी मेरी तरह यीशु मसीह के बारे में प्रचार किया था। और वह आपको नमस्कार भेज रहा है।
24 मरकुस, अरिस्तर्खुस, देमास और लूका मेरे साथ काम करते हैं। और वे भी आपको नमस्कार कर रहे हैं।
25 हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह आपकी आत्मा को भर दें। आमीन।
1 I am Paul, and I am in prison because I preached about Jesus Christ. I and brother Timothy are greeting our dear brother Philemon who works together with us.
2 I am also sending greetings to our dear sister Apphia. I am greeting Archippus who serves God as a soldier of Christ. Philemon, I am also sending greetings to the church which gathers at your home.
3 Receive grace and peace from our God the Father and the Lord Jesus Christ.
4 Philemon, I thank my God for you. I remember you and always pray for you.
5 I hear from others that you believe in the Lord Jesus and love all the holy people of God.
6 We believe in Christ, and this faith unites us. I pray that you would act according to your faith. Then you will be able to understand well who Jesus Christ is. And I want you to prove your faith with many good deeds.
7 Brother Philemon, we know how much you love us. And it brings great joy and encouragement to us. You strengthened the holy people of God, and peace fills the hearts of believers because of you.
8 I could use my authority in Christ and command you what you must do.
9 But I want you to act out of love, not under pressure. I am Paul, an old and respected man. And I am writing this letter to you from prison. You know that I got here because I preached about Jesus Christ.
10 I met Onesimus in prison and brought him to Christ. Now he became like a son to me, so I would like to ask you on behalf of him.
11 You saw no value in him before. But now he could be useful for you and for me.
12 So I am sending him back to you. And together with Onesimus I am sending you a piece of my heart. I ask you to receive him as you would receive me.
13 In the beginning I wanted to keep Onesimus with me. And then he would serve me instead of you in prison where I ended up for preaching the Good News about Christ.
14 But I didn’t want to do anything without your agreement. I wanted you to do this good deed not under pressure, but out of your free will.
15 Perhaps, Onesimus ran away from you for some time in order that he would come back to you forever.
16 But now he must become to you more than a slave. Receive him back not as a runaway slave, but as a dear brother. Onesimus is very special to me. And now he will mean to you much more than just a slave because he came to the Lord.
17 And if you consider me your friend then receive Onesimus the same way you would receive me.
18 Perhaps, he did something wrong to you or brought you some losses. In this case, I take his debts on myself.
19 I, Paul, am writing this with my own hand, “I will pay you back for Onesimus.” And I will not remind you that you are in debt to me.
20 Brother, since you owe me then do me a favor in the name of the Lord. And then you will bring peace to my heart which belongs to Christ.
21 I wrote you because I am sure that you would obey me. And I know that you will do even more of what I ask you to do.
22 So also prepare a guest room for me. I know that you pray for me. And I hope that God will answer your prayer, and I will be able to visit you.
23 Epaphras ended up in prison together with me because he preached about Jesus Christ the same way I did. And he is sending you his greetings.
24 Mark, Aristarchus, Demas and Luke work together with me. And they also are greeting you.
25 May the grace of our Lord Jesus Christ fill your spirit. Amen.