Second Letter to the Thessalonians

Second Letter to the Thessalonians

Read Hindi and English Side by Side >>>


अध्याय 1

1 पौलुस, सिलास और तीमुथियुस थिस्सलुनीकियों चर्च को नमस्कार कर रहे हैं जो हमारे पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह का है।
2 हमारे पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह से अनुग्रह और शान्ति प्राप्त करें।
3 हे भाइयों, आपका विश्वास और भी ज़्यादा बढ़ता जाता है। और आप सभी एक दूसरे के साथ प्यार से व्यवहार करते हैं जो और भी मजबूत होता जा रहा है। इसलिए हमारे पास हमेशा आपके लिए परमेश्वर को धन्यवाद देने के लिए कई कारण हैं।
4 हम परमेश्वर के दूसरे चर्चों में आपके बारे में खुशी से बताते हैं। अभी आप सताव और कष्ट से गुजर रहे हैं। लेकिन इन परीक्षाओं के दौरान आप धीरज रखना सीखते हैं और अपना विश्वास दिखाते हैं।
5 इस समय लोग मसीह के कारण आपको सता रहे हैं। लेकिन वह दिन आएगा जब परमेश्वर सभी लोगों का न्याय करेगा। इसलिए आप बेकार में दु:ख नहीं उठा रहे। और परमेश्वर आपको अपने राज्य में प्रवेश कराने के साथ ईनाम देगा।
6 परमेश्वर न्यायी है। इसलिए हर व्यक्ति परमेश्वर से वह चीज पाएगा जिसके लायक वह है। जो अभी आपको सता रहे हैं उन लोगों को परमेश्वर सज़ा देगा।
7 और आप में से जो सतावों से गुज़र रहे हैं, परमेश्वर आपको शान्ति देगा और आपको सभी परीक्षाओं से छुड़ाएगा। यह हम सभी के लिए उस दिन होगा जब प्रभु यीशु अपने सामर्थी स्वर्गदूतों के साथ स्वर्ग से आएगा।
8 आग की लपटों में परमेश्वर उन लोगों को सज़ा देगा जिन्होंने परमेश्वर की सच्चाई को समझने से मना किया था। वह उन लोगों को सज़ा देगा जो हमारे प्रभु यीशु के बारे में अच्छी खबर को स्वीकार नहीं करना चाहते थे।
9 ऐसे लोग सज़ा पाएंगे और अनन्त विनाश में चले जाएंगे। वे प्रभु का चेहरा, उसकी महिमा और शक्ति को कभी नहीं देखेंगे।
10 जब प्रभु धरती पर आएगा तब उसके पवित्र लोग उसकी महिमा करेंगे। उस दिन सभी विश्वासी प्रभु के बारे में उत्साहित होंगे। और आप भी परमेश्वर के लोगों में होंगे क्योंकि आपने उस सच्चाई पर विश्वास किया जिसे हमने आपको प्रचार किया था।
11 हम हमेशा आपके लिए प्रार्थना करते हैं कि हमारा परमेश्वर आपको अपनी बुलाहट के अनुसार जीने में मदद करे। प्रभु आपको अच्छा काम करने की इच्छा से भर दे। हम परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह आपको अपनी शक्ति दे। और तब आपका विश्वास आपको काम के लिए उत्साह देगा।
12 आपके अच्छे कामों से आप हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम की महिमा करेंगे। और आप परमेश्वर की महिमा में प्रवेश करेंगे। हमारे परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह ने आपको अपना अनुग्रह दिया जो आपको अच्छा काम करने में मदद करेगा।

अध्याय 2

1 हे भाइयों, जब हमारा प्रभु यीशु मसीह धरती पर आएगा तब वह हम सब को उस से मिलने के लिए इकट्ठा करेगा।
2 हम आप से विनती करते हैं कि आप भोले न बनें। अगर कोई आप से कहे कि उसने आत्मा में मसीह के आगमन को देखा है तो न डरें। अगर कोई प्रचार करे कि मसीह पहले ही आ चुका है तो विश्वास न करें। और उन पर भरोसा न करें जो कहते हैं कि हमने इसके बारे में पत्र में लिखा है। हमने ऐसे कोई पत्र नहीं भेजे हैं।
3 कभी भी किसी से किसी प्रकार से धोखा न खाएं। आपको जानना चाहिए कि शुरु में लोग परमेश्वर पर विश्वास नहीं करेंगे और उसके खिलाफ़ विद्रोह करेंगे। और तब पाप का पुरुष प्रगट होगा। वह शैतान का बेटा होगा और विनाश के लिए ठहराया हुआ होगा। और उसके बाद ही वह दिन आएगा जब मसीह धरती पर वापस आएगा।
4 विनाश का बेटा हर उस चीज़ का दुश्मन होगा जिसे लोग ईश्वर या देवता कहते हैं। वह खुद को हर उस चीज़ से ऊपर रखेगा जिसकी लोग पूजा करते हैं। वह परमेश्वर के मंदिर में ईश्वर की तरह बैठेगा और यह घोषणा करेगा कि वह खुद ईश्वर है।
5 क्या आपको याद नहीं कि जब मैं आप के साथ था तब मैंने आपको इसके बारे में बताया था?
6 आप जानते हैं कि अभी कोई ऐसी चीज है जो पाप के बेटे को रोके हुए है इसलिए वह इस दुनियाँ में प्रगट नहीं हो सकता। लेकिन समय आएगा और तब पाप का बेटा इस दुनियाँ में आएगा।
7 अधर्म की गुप्त शक्तियाँ इस दुनियाँ को विनाश के बेटे के आगमन के लिए तैयार करने के लिए पहले से ही काम कर रही हैं। लेकिन यह योजना तब तक पूरी नहीं हो सकती जब तक कि पाप के बेटे को इस दुनियाँ में आने से रोकने वाली वह चीज़ इस दुनियाँ से नहीं ले ली जाती।
8 जब यह रुकावट दूर हो जाएगी तब यह नीच व्यक्ति परमेश्वर के मंदिर में बैठकर अपने आप को परमेश्वर घोषित करेगा। उसके बाद प्रभु यीशु धरती पर आएगा। वह उस पर फूंक मारेगा और इस नीच व्यक्ति को अपनी सांस से मार डालेगा। प्रभु अपनी महिमामय उपस्थिति से उसका नाश करेगा।
9 जब यह नीच व्यक्ति इस दुनियाँ में आएगा तब शैतान उसे अपनी सारी शक्ति दे देगा और उसके द्वारा काम करेगा। यह नीच व्यक्ति झूठी अलौकिक शक्ति और नकली चमत्कार दिखाएगा।
10 वह नाश होने वाले लोगों को धोखा देने के लिए बहुत से बुरे काम करेगा। ये वे लोग हैं जिन्होंने परमेश्वर के प्यार को ठुकरा दिया और उस सच्चाई पर विश्वास नहीं किया जो उन्हें बचा सकती थी।
11 इस वजह से परमेश्वर उन्हें धोखा देने वाली शक्ति के वश में कर देगा और वे झूठ पर विश्वास करेंगे।
12 परमेश्वर उन सभी लोगों को दोषी ठहराएगा जिन्होंने सच्चाई पर विश्वास नहीं किया और बुरे काम करना पसंद करते थे।
13 हे भाइयों, प्रभु आप से प्यार करता है। और हमें हमेशा आपके लिए परमेश्वर का धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि शुरुआत से ही उसने आपको बचाए जाने के लिए चुना है। आपने सच्चाई पर विश्वास किया और परमेश्वर ने आपको अपनी आत्मा से पवित्र बनाया।
14 जब हमने आप को मसीह के बारे में अच्छी खबर सुनाई तब परमेश्वर ने आपको अपने पास बुलाया और आप ने उद्धार पाया। अब आप हमारे प्रभु यीशु मसीह की महिमा में प्रवेश कर सकते हैं।
15 हे भाइयों, ठीक उसी शिक्षा का पालन करें जो आप ने तब सुनी थी जब हमने आपको प्रभु का संदेश सुनाया था। और जिन सिद्धांतों के विषय में हमने आपको लिखा है, उन्हें दृढ़ता से मानें।
16 हमारे पिता परमेश्वर ने हमें अपना प्यार दिखाया और हमें वह शांति दी जो सदा बनी रहेगी। और अपने अनुग्रह से उसने हमारे दिलों को महान आशा से भर दिया।
17 हमारा प्रभु यीशु मसीह आपको मज़बूत बनाए। वह आपके सभी शब्दों को अपनी शक्ति से भरे। और आपके सभी भले कामों में मसीह की शक्ति प्रगट हो।

अध्याय 3

1 हे भाइयों, हमारे लिए प्रार्थना कीजिए कि हम जल्दी से प्रभु के वचन को फैला सकें। प्रार्थना कीजिए कि दूसरे लोग भी आपकी तरह परमेश्वर के वचन के अधिकार को स्वीकार करें।
2 प्रार्थना कीजिए कि परमेश्वर हमें उन लोगों से बचाए जो विश्वासी बनने का नाटक करते हैं लेकिन हकीकत में वे पापों में जीते हैं और नीच लोगों की तरह काम करते हैं।
3 याद रखें कि प्रभु अपने वादों के प्रति विश्वासयोग्य है। वह आपको मजबूत बनाएगा और शैतान से आपकी रक्षा करेगा।
4 हमें पूरा विश्वास है कि आप प्रभु के हैं। और हम जानते हैं कि जो कुछ हमने आपको सिखाया है आप उसके अनुसार जीते हैं। हमें निश्चय है कि आप भविष्य में भी हमारी शिक्षाओं को मानेंगे।
5 प्रभु आपके दिलों को अपने प्यार से भरे और आपको वैसा ही धीरज दे जैसा मसीह के पास है।
6 हे भाइयों, आप में से कुछ ऐसे विश्वासी हैं जो आलसी हैं और काम नहीं करना चाहते। वे उस शिक्षा का पालन नहीं करते जो उन्होंने हमसे सुनी। इसलिए हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम में हम आपसे ऐसे भाइयों के साथ संगति से बचने के लिए विनती करते हैं।
7 जब हम आप के बीच में रहते थे तब हम आलसी नहीं थे लेकिन हम खुद कमाते थे। और आप जानते हैं कि आपको हमारी तरह काम करना चाहिए।
8 हम आपके खर्चे पर नहीं जिए। इसके बजाय, हमने दिन रात मेहनत की। और हमने आप में से किसी पर अपनी धन संबंधी समस्याओं का बोझ नहीं डाला।
9 सच में, हमें आपसे सहायता प्राप्त करने का पूरा अधिकार था। लेकिन हम आपको अनुसरण करने के लिए एक उदाहरण दिखाना चाहते थे।
10 इसलिए जब हम आप के बीच में थे तब हमने यह प्रचार किया, “अगर कोई काम करना नहीं चाहता तो उसे खाना भी नहीं चाहिए।”
11 लेकिन हम सुनते हैं कि आप के बीच में ऐसे भी हैं जो काम नहीं करना चाहते। वे कुछ नहीं करते और दूसरों के जीवन में दख़ल देकर दूसरों को परेशान करते हैं।
12 अपने प्रभु यीशु मसीह के नाम में हम ऐसे भाइयों से बात करना चाहेंगे। हम उन्हें उनके जीवन को अनुशासित करने, नौकरी पाने और कमाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
13 लेकिन हे भाइयों, आप भले काम करते रहें। न थके और न ही निराश हों।
14 उन पर ध्यान दें जो इस पत्र में जो कुछ हम ने लिखा है, उसका पालन नहीं करना चाहते। उन्हें शर्म दिलाने के लिए ऐसे व्यक्ति से कोई लेना-देना न रखें।
15 लेकिन फिर भी आप उसके साथ दुश्मन जैसा व्यवहार न करें। लेकिन उसके कामों के परिणामों के बारे में बात करें जैसे आप अपने भाई से बात करते हैं।
16 प्रभु शान्ति का स्रोत है। हर समय और हर परिस्थिति में वह आपको अपनी शांति से भर दे। प्रभु आप सभी के साथ रहे।
17 मैं, पौलुस, आपको नमस्कार कर रहा हूँ और इन वचनों को अपने हाथ से लिख रहा हूँ। मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूँ ताकि आप जान सकें कि मेरे सभी पत्रों का लिखने वाला मैं हूँ। और मैं इस तरह से लिखता हूँ:
18 हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह आप सब पर बना रहे। आमीन।